logo

*श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) तक पंजाब एवं चंडीगढ़ में मीट, अंडा और शराब की दुकानों को बंद किया जाए – महंत मनोज शर्मा*

चंडीगढ़, । विश्व हिंदू परिषद – चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक से मांग की है कि श्रावण मास की पूर्णिमा (रक्षाबंधन) तक पंजाब और चंडीगढ़ में सभी अंडे, मीट और शराब की दुकानें बंद की जानी चाहिए।
महंत मनोज शर्मा ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का अत्यंत पवित्र समय होता है, और इस मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन जैसा पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा एवं धार्मिक उल्लास से मनाया जाता है। ऐसे समय में मांस, मदिरा और तामसिक पदार्थों की खुलेआम बिक्री से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि सार्वजनिक वातावरण भी दूषित होता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन को चाहिए कि वे श्रद्धालु हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक सांस्कृतिक और धार्मिक मर्यादा पूर्ण निर्णय लें तथा श्रावण पूर्णिमा तक सभी तामसिक वस्तुओं की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाएं।
महंत मनोज शर्मा ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब जैसे प्रबुद्ध क्षेत्रों में यह प्रशासनिक पहल एक धार्मिक सौहार्द और सामाजिक मर्यादा का उदाहरण बन सकती है।
अंत में उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि समय रहते इस विषय पर आदेश जारी कर जनता को सूचित किया जाए, ताकि सनातन धर्म की गरिमा बनी रहे और श्रद्धालु भक्तों को सात्त्विक वातावरण में व्रत-पूजन करने का अवसर प्राप्त हो।

12
2119 views