logo

जदयू का बीएलए टू के मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

पूर्णियां : अमौर में जदयू द्वारा आयोजित बीएलए टू के मनोनयन एवं मतदाता पुनिर्रीक्षण की समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक सबा जफर ने कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी। बीएलए टू पार्टी कार्यकर्ताओं की दूसरी कतार है। इन्हें चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जोड़ा गया है।पूर्व विधायक सबा जफर ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर संपर्क बनाने और दस्तावेज जमा कराने में लोगों की मदद करने का निर्देश दिया।सबा जफर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बताया, उन्होंने बताया कि नीतीश के शासनकाल में न्याय के साथ विकास हुआ है। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों को पेंशन मिल रही है। पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है।जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल ने कहा कि सरकार की तरह हर बूथ पर बीएलए टू की नियुक्ति की गई है। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ताकत बताया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश विश्वास ने की पूर्व विधायक ने अतिथियों बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर शैलेन्द्र मंडल, जिला अध्यक्ष प्रकाश पटेल, कमाल अंजुम,रूपेश नंदन,हसमत राही, जकी अनवर, मनोवर हुसैन,शाहवाज़ आलम, अकराम राही, रहीम सागर, तसब्बर आलम, शारीब जफर,चरण सिंह,सुबोध विश्वास,उपेन्द्र यादव, शादाब आलम उर्फ पप्पू ,मरगुब आलम मिठ्ठू कुमार मंडल बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है

15
601 views