logo

नगर निगम भाजपा सरकार के निरंकुशता के कारण विकास से दूर हमारा जगदलपुर–राजेश चौधरी

महापौर के कार्यकाल को हुए लगभग महीने, किंतु शहर में विकास की गाथा गढ़ने, जनसमस्याओ के निराकरण हेतु नगर निगम सरकार पूरी तरह फैल– सुशील मौर्य


आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित पार्षदों ने विभिन्न जन समस्याओं शहर में अपूर्ण साफ सफाई, अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने, आवारा पशुओं व आवारा स्वान पकड़ने व रखरखाव की कोई भी कार्ययोजना नहीं होना साथ ही शहर में अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानदारों, फुटकर व्यवसायियों को हटाने के विरोध में नगर निगम की भाजपा सरकार के खिलाफ नगर निगम जगदलपुर कार्यालय का घेराव किया गया..

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा शहर के महापौर को उनके कार्यकाल के लगभग महीने हो चुके हैं किन्तु शहर में जनसमस्याएं का अंबार लगा हुआ है, मुख्य मार्गों के डिवाइडरों पर स्थापित स्ट्रीट लाइटें लम्बे समय से बंद पड़ी हैं। इससे आम नागरिकों को रात्रिकालीन समय में आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं एवं आंपराधिक गतिविधियों की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।साफ सफाई को लेकर जरूर महापौर जी और निगम प्रशासन के द्वारा जागरूकता फैलाने फोटो सेशन किया जा रहा है परंतु वास्तविक कार्यों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना ही किसी भी कार्य का सही तरीके से मॉनिटरिंग किया जा रहा है इसलिए वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, आंवारा पशुओं आवारा कम (कुत्ते) को पकड़ने एवं उनके रख रखाव की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। डेंगू, मलेरिया का प्रकोप फैलने लगा है निगम दवाई छिड़काव को लेकर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि कांग्रेस पार्षद दल द्वार। नगर निगम आयुक्त एवं जिला मलेरिया अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है।साथ ही साथ नाली सफाई हेतु कचरा सफाई हेतु दी जाने वाली जेसीबी गाडियों रूटिंग वितरण पर भी राजनीतिक भेदभाव किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक संलिप्त स्पष्ट दिखती है।जगदलपुर शहर एवं बस्तर जिला के अंतर्गत आवासीय क्षेत्र जो कि नजूल सीट में आता है कई वर्षों से लोग निवासरत हैं,जिसमें सरकार के द्वारा पट्टा भी प्रदाय किया गया है उक्त भूमि में मकान बनाकर बिजली पानी हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जो की पूर्व में जारी किया जाता था वर्तमान में महापौर जी के निर्देश पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है जिससे जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा परिवार में बच्चों की पढ़ाई और जीवन यापन में काफी दिक्कतें आ रही है इन सभी मांगों को लेकर आज नगर निगम का घेराव किया गया है...

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया शहर से जिस तरह से स्वच्छ शहर और अतिक्रमण के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही करते हुए उनकी आजीविका के साथ महापौर जी और निगम प्रशासन खिलवाड कर रहा है यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है किसी के रोजगार को छीनने से पहले उसके परिवार की भविष्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के काल जेसीडी लेकर हटाया जा रहा है जो कि उन को सोचते हुए उसे व्यवस्थित करके कार्यवाही की जानी चाहिए जबकि नगर निगम के गरीब व्यापारियों के साथ न्यायोचित व्यवहार नहीं है, इन गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए दिनांक 28 मई 2025 को महापौर महोदय एवं आपको इस में कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है. जिससे जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है।महापौर जी एवं समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु खेद की चात है कि आज दिनांक तक इस संबंध नगर निगम प्रशासन की इस उदासीनता और निष्क्रियता के विरोध में जिला कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता,जनमानस एवं कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया है..

इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, मिथलेश स्वर्णकार,जतीन जायसवाल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, उपनेता कोमल सेना, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, सुषमा सुता,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय, बलराम यादव, संतोष सेठिया,अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजवीन दास, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, निकेत झा, अल्ताफ उल्ला खान,जावेद खान, प्रकाश अग्रवाल, रामशंकर राव, हेमू उपाध्यय,हरिशंकर सिंह, वेंकट राव, हनुमान द्विवेदी, अंगद त्रिपाठी,पप्पू जैन, बबली खान, रविशंकर तिवारी, विक्रम सिंह डांगी,विजेन्द्र ठाकुर, विक्रांत सिंह,पार्षद सुशीला बघेल, अफरोज बेगम, गौतम पाणिग्रही शुभम् यदु लोकेश चौधरी जस्टिन, गुरमीत कौर,भवानी ललिता राव,कमलेश पाठक एस नीला,आभास महंती, पापिया गाइन, शहनाज बेगम,शादाब अहमद,लव मिश्रा, लोकेश नंदा,उस्मान रजा सलीम जाफर अली,खीरेंद्र यादव,समीर कुरैशी अन्फ़ाज खान, मौजूद रहे

26
1582 views