
---राधेलाल साहू की रिपोर्ट गढ़ाकोटा
गढ़ाकोटा रहस्य मेला को सरकार ने किया स्थायी आयोजन घोषित, संस्कृति विभाग के अधीन हु
---राधेलाल साहू की रिपोर्ट गढ़ाकोटा
गढ़ाकोटा रहस्य मेला को सरकार ने किया स्थायी आयोजन घोषित, संस्कृति विभाग के अधीन हुआ आयोजन
गढ़ाकोटा – गढ़ाकोटा नगरवासियों और रहस्य मेला प्रेमियों के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है कि अब गढ़ाकोटा रहस्य मेला को संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय के साथ ही यह मेला अब प्रदेश के प्रमुख मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल हो गया है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस आयोजन को अपने अधीन लेकर अब प्रत्येक वर्ष इसे संस्कृति विभाग मंत्रालय द्वारा सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया जाएगा। यह न केवल गढ़ाकोटा की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाएगा, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन, व्यापार और जनसंवाद की दिशा में भी एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का तथा रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव जी का गढ़ाकोटा की जनता की ओर से अभिनंदन और हार्दिक आभार व्यक्त किया जाता है। इन दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से गढ़ाकोटा का यह अनूठा आयोजन अब राज्य स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा।
गढ़ाकोटा रहस्य मेला अब केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक राज्य-स्तरीय महोत्सव बनकर उभरेगा, जिससे स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक धरोहरों को भी मंच मिलेगा।
---राधेलाल साहू