logo

दिल्ली जनता की फ्री रेवड़ियां बटेंगी सत्ता पक्ष के विधायकों में

AIMA MEDEIA दिल्ली
जनता की फ्री रेवड़ियां अब बटेंगी सत्ता पक्ष के विधायकों में दिल्ली के सत्ता पक्ष के विधायकों के लिए अब साल में दो बार डेढ़ लाख के मोबाइल व रिचार्ज और डाटा का खर्च अब दिल्ली सरकार करेगी जी आप सब जनता के दिये गये तमाम तरह के टैक्स को सही तरह उपयोग में लाने की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है जो जनता के लिए जो फ्री रेवड़ियां बचीं थी अब जनता को ना देकर सरकार के विधायकों मंत्रियों की सुख सुविधाओं में काम आयेगी जनता के लिए जो फ्री सर्विस थी उनको बंद करने का मकसद साफ हो गया है एक तरफ जनता को अलग अलग तरीकों से परेशान किया जा रहा है चाहे वह जहां झुग्गी वहां मकान ससस सारी वहां मैदान गर्मी और बरसात के मौसम में रेहड़ी पटरी से लेकर सप्ताहिक बाज़ार हो किसी ना किसी रूप मे जनता के साथ यह बहुत बड़ा धोखा खुद जनता ने चुन लिया है जो कि अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है जबकि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी भी अपने एक सम्बोधन में मान चुके हैं की आज की तारीख में अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब होता जा रहा है यह बहुत चिंता का विषय है इस पर सरकार को चिंतन करने की अवश्यकता है चिंतन तो सरकार कर रही है ग़रीबी हटाने के लिए नहीं गरीबों को हटाने के लिए जब गरीब ही नहीं होगा तो ग़रीबी कहा से होगी इस सब को लेकर अब सत्ता विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है
फ़ोटो सभांर सोशल मीडिया फेसबुक

23
324 views