logo

दो विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर काटे चालान

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पाबंदिया लागू की हुई है। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन की पालना के लिए लगातार लोगों को समझाईश के साथ कार्रवाई भी की जाती है।  


रविवार की रात उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार सवाई माधोपुर की टीम ने दो विवाह समारोह में गाइड लाइन की पालना नहीं होने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला। नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा ने बताया कि चंदन मैरिम गार्डन में सोशल डिस्टेंिसंग की पालना नहीं होने पर पांच हजार एवं छाबडी चौक आलनपुर विवाह कार्यक्रम आयोजक से पांच हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला।

इसी प्रकार ग्राम बंबोरी के शिव कोलोनी में दो दुकाने रात्रि साढे 9 बजे खुली होने पर दोनों दुकानों को सीज किया गया। टीम में नायब तहसीलदार के साथ भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल पूर्विया, पटवारी श्रीधर गुप्ता, पुलिस कर्मी मदनमोहन, धनजी सहित अन्य लोग शामिल थे। टीम ने अन्य स्थानों पर मैरिज गार्डन एवं शादी समारोह में गाइड लाइन की पालना की जांच की। वहीं मास्क नहीं लगाने पर 32 व्यक्तियों के खिलाफ 46 सौ रूपए का चालान किया गया।

63
14656 views