logo

चैनपुर में सड़क हादसे में तीन लोग घायल, एक को किया गया रेफर

अंकित कुमार पासवान

चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब चैनपुर से क़ासिर साप्ताहिक बाजार जा रही एक टीवीएस एनटॉर्क बाइक सामने से आ रही एक टीवीएस मोपेड से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, टीवीएस एनटॉर्क पर सवार विकास बड़ा उम्र 26, पिता प्रदीप बड़ा और आलोक मिंज उम्र 22, पिता अंधरियास मिंज क़ासिर साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। बेंदोरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक टीवीएस मोपेड से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। मोपेड पर बेंदोरा निवासी रामनाथ नायक और उनकी पत्नी फूलों देवी सवार थे। हादसे में रामनाथ नायक और फूलों देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं, बाइक सवार विकास बड़ा को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया है। आलोक मिंज को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले आई है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

84
4957 views