
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी ने भी अश्लीलता फैलाई तो होगी कार्यवाही—- डीआईजी रेंज एस. एन. चनप्पा
डीआईजी रेंज गोरखपुर, एस. एन. चनप्पा ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसते हुए पाए जाएंगे उनको जेल की हवा खानी पड़ सकती है साथ ही साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी सख्त की जा सकती है
डीआईजी रेंज गोरखपुर ने ऐसे सभी अकाउंट पर नजर रखने की बात कही है और अगर इस तरह की कहीं भी सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा गलत प्रकार के स्लोगन अभद्र गाने अब- शब्द जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, युटुब अकाउंट पर कड़ी से कड़ी निगाह रखने की बात कही है और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात डीआईजी रेंज के द्वारा कही गई है!
उत्तर प्रदेश के संभल में कुछ दिन पूर्व परी और महक दो सगी बहनों ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर काफी अभद्रता फैला रखी थी जिसको लेकर संभल पुलिस ने महक परी और दो अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया था जहां से बाद में उन्हें जमानत मिल गई ! सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स व्यूज और कमेंट पाने के लिए आजकल के नौजवान तबके के लड़के और लड़कियां पैसा कमाने की नीयत से अश्लील गाने और अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जिसको लेकर के लोगों में खासी नाराजगी भी है वहीं अब पुलिस ने काफी गंभीरता से इसे लेते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर कमर कसली है ऐसे व्यक्ति जो सार्वजनिक (सोशल) मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाली गलौज या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है तो उन पर आईटी एक्ट में कार्यवाही की जाएगी अश्लीलता जैसी पोस्ट आजकल के युवाओं को खराब करते चली जा रही है और यही लोगों में अशांति फैलाने का भी कारण बनता है! संभल में महक और परी पर कार्यवाही होने के बाद में गोरखपुर रेंज के डीआईजी इस बात को लेकर काफी गंभीर है और इस पर कार्रवाई करने के लिए भी अपने मातहतो को आदेशित भी कर दिया है ! अब देखना यह गोरखपुर गोरखपुर डीआईजी रेंज के आदेश के बाद पुलिस इस पर किस प्रकार से खरी उतरती है !