logo

सतना - उंचेहरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी कलां का नौपुला हुआ जलमग्न आवागमन हुआ ठप्प,रेल की पटरियों को पार कर जान जोखिम में डालकर कर निकल रहे लोग।

*जलमग्न हुआ पिपरी कला का नौपुला, रेल की पटरियों से हो रहा आवागमन*
सतना-उंचेहरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी कलां का नौपुला हुआ जलमग्न आवागमन हुआ ठप्प,रेल की पटरियों को पार कर जान जोखिम में डालकर कर निकल रहे।बताया गया है कि चारो ओर का पानी जिसमे बिजय सागर रमनी सागर सहित अन्य जगहों का पानी यही से निकलता है लेकिन सतना मैहर मार्ग पर बनी ढोल वाली पुलिया की वजह से पानी निकासी नही हो पाती जिससे यहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है।लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गए जिससे हर वर्ष यहां ऐसी स्थिति निर्मित होती रहती है।

0
46 views