logo

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत डिण्डौरी जिले में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित



डिंडोरी।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, डिण्डौरी जिले में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चौकियों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं नशा-मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना रहा।
जिले में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम:

थाना करंजिया – लगभग 50 नागरिकों एवं थाना स्टाफ को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।

चौकी अमरपुर – अमरज्योति स्कूल में 150 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया तथा जीवन में नशे से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

चौकी विक्रमपुर (ग्राम नूनखान) – 30 नागरिकों एवं पुलिस कर्मियों को नशे के खतरों एवं उससे बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गई।

थाना कोतवाली डिण्डौरी (इमलीकुटी सुबखार झुग्गियाँ) – 20–25 नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उसके सामाजिक परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

थाना मेहंदवानी (ग्राम पारापानी) – 25–30 नागरिकों को नशे से दूरी बनाकर एक स्वस्थ, संयमित जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।

थाना शहपुरा (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला) – शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक प्रभावों की जानकारी दी गई एवं नशा उन्मूलन हेतु सहयोग की अपील की गई।

थाना बजाग (ग्राम ठाढपथरा) – लगभग 20–25 नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी गई और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता की अपील की गई।

इन सभी कार्यक्रमों में पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका रही, जिसके माध्यम से स्थानीय समुदाय को नशे के खतरों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त डिण्डौरी की दिशा में सशक्त संदेश प्रेषित किया गया।

0
0 views