logo

बड़ौदा तहसील क्षेत्र में जलभराव से परेशान, किसानों का प्रदर्शन ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी:श्री राधेश्याम मीणा मूंडला


✍️श्योपुर/श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील के बत्तीसा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में इन दिनों बारिश के पानी के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति को लेकर शुक्रवार को किसानों ने तहसील कार्यालय बड़ौदा पर प्रदर्शन किया। किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान की मांग की गई। प्रदर्शन के पश्चात संघर्षशील युवा किसान नेता श्री राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में तहसीलदार बड़ौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राधापुरा, सांरगपुर, राजपुरा,बरखेड़ा, बड़ौदिया जिंसी, ठीकरिया, बोरदादेव,कलमुन्डा आदि सहित आसपास के अनेक गांवों में हाल ही में हुई अतिवर्षा के चलते खेतों में अत्यधिक जलभराव हो गया है। इससे धान सहित अन्य फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं जिन खेतों में अभी तक रोपाई नहीं हो सकी थी वहां जलभराव के कारण किसान रोपाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे क्षेत्र के किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। किसानों ने यह भी बताया कि यह समस्या हर वर्ष बारिश के मौसम में सामने आती है लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था शुरू करने स्थलीय निरीक्षण करने तथा फसल नुकसान के आधार पर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसानों ने चेतावनी दी है कि वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर संघर्षशील युवा किसान नेता श्री राधेश्याम मीणा मूंडला, राधापुरा पंचायत के सरपंच धारा सिंह मीणा, रणवीर राधापुरा, प्रेमशंकर ठीकरिया, रामभरत ठीकरिया, रामरूप सहित प्रभावित गांवों के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे हैं।

18
4204 views