logo

सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर की अपील-ईयर फोन व ब्लूटूथ का इस्तेमाल सतर्कता से करें कावड़िया।

पत्रकार सुमित शर्मा
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी सुमित तोमर लगातार कावड़ मार्ग पर पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे ओर कावड़ियों के बीच जाकर युवाओं को सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं थाना प्रभारी का कहना हैं कि डाक कावड़ मार्ग पर तेज रफ़्तार से चलती हैं कुछ बच्चे ओर युवा ईयर फोन ओर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए कावड़ ला रहे जिसे सड़क हादसा होने का खतरा बना हुआ है थाना प्रभारी का कहना है चौकी पर ही कावड़ियों की रुकने ओर जल पान की सुविधा की गई है बीते एक हफ्ते से तीर्थ नगरी बृजघाट से जल उठाने वाले कावड़ियों की सिंभावली पुलिस पार्टी द्वारा सेवा की जा रही हैं।

165
3368 views