logo

हमीरपुर:24 घंटे से लगातार हो रही बारिस से जनजीवन अस्त -व्यस्थ ....

हमीरपुर जिले में गुरुवार की सुबह से लगातार तेज बारिस हो रही है।जिससे कच्ची दीवारों का गिरने का सिलसिला चालू हो गया है।तो कहीं पर जलभराव के चलते आवागमन ठप हो गया है।तो कहीं पर सड़क पर गहरा गड्डा हो गया है।
जिले में लगातार बारिस के चलते सदर मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ले में जमीन धंस गयी जिससे 10 फिट गहरा गड्डा हो गया।वहीं मौदहा कस्बे में पुराने धर्मशाला के पास स्थित जिला पंचयात की पुरानी जर्ज़र दीवार गिर गयी ।जिससे वहीं पर खड़ी राजेश फल वाले की कार दीवार की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।गरीमत तो ये रही की कार के अंदर कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया ।वहीं मौदहा कोतवाली क्षेत्र से खण्डेह गांव सहित कई गांव को जोड़ने वाले रोड में बने रेलवे अंडरपास में भारी जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो गया है।जिससे लोगों को मौदहा आने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

20
2870 views