उत्तर प्रदेश में राशन दुकानदारों का प्रदेश मुख्यालय जवाहर भवन में ज़ोरदार प्रदर्शन
18 जुलाई 2025 लखनऊ, उत्तर प्रदेश के हजारों राशन दुकानदारों ने मुख्यालय जवाहर भवन का घेराव कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। घेराव प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसके पहले 15 जुलाई को जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देने हेतु भी एकत्रित हुए थे। राशन दुकानदारों ने तमाम जायज़ मांगों को शासन प्रशासन के सामने प्रस्तुत किया, प्रमुख मांगो में लाभांश समय से उपलब्ध कराने, अन्य राज्यों की भांति लाभांश बढ़ाने, डोर स्टेप डिलेवरी के तहत राशन दुकानों तक खाद्यान्न सही तौल और सही किस्म पहुंचाने और अन्य जायज़ मागों को रखा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आपकी मांगो को शासन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं न हो।