बी ई ओ को न्याय दिलाने, कांग्रेस ने कराया मेहगांव बंद.
गुरु पूर्णिमा के दिन बी जे पी मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा मेहगांव बी ई ओ राजवीर शर्मा को थप्पड़ जड़ दिए गए. जिस दिन भारतीय संस्कृति से गुरूजी का सम्मान किया जाता है उस दिन एक गुरु का अपमान हुआ. इस घटना की शिकायत करने बी ई ओ मेहगांव थाने रिपोर्ट लिखाने गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. उसी के विरोध में आज कांग्रेस ने मेहगांव बंद कराया गया. बंद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राहुल भदौरिया के मार्गदर्शन में किया गया.बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, बी ई ओ को न्याय दो न्याय दो के नारे लगाये.