logo

*खतौली दूरभाष केंद्र पर 29वां कांवड़ सेवा शिविर आरंभ, भव्य उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की सहभागिता*

खतौली।
गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को सुबह 10:15 बजे खतौली के नवीन दूरभाष केंद्र पर 29वें कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। यह शिविर बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज कर्मचारीगण, खतौली और गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स क्लब, नत्थू कॉलोनी, शाहदरा, दिल्ली के संयुक्त प्रयास से लगाया गया है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन भैया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जाट महासभा जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती, क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, और कोतवाली प्रभारी ब्रजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभी अतिथियों ने शिविर में मौजूद सुविधाओं का अवलोकन किया और इसकी सराहना करते हुए इसे सामाजिक समर्पण की मिसाल बताया। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स क्लब, दिल्ली की भूमिका इस शिविर में विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। क्लब के अध्यक्ष योगेश त्यागी, प्रधान प्रमोद शर्मा और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बंसल के नेतृत्व में क्लब के लगभग 20 से अधिक सदस्य दिल्ली से विशेष रूप से खतौली पहुंचे हैं और पूरी श्रद्धा और सेवाभाव से शिविर संचालन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इन सदस्यों में मोहन दत्त शर्मा, डॉक्टर संजय बजाज, संजय सिंघल, मुकेश सिंघल, रमेश गिरी, गौतम बैसला, विनय नगर जैसे सेवा-भाव से ओत-प्रोत नाम शामिल हैं, जो प्रत्येक शिवभक्त को जल, शरबत, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम, मोबाइल चार्जिंग जैसे संसाधनों से यथासंभव सहायता पहुंचा रहे हैं। क्लब के सदस्यों की सेवा भावना ने उपस्थित अतिथियों और स्थानीय जनता को गहराई से प्रभावित किया। धार्मिक नारों और "हर हर महादेव", "बोल बम" की गूंज के बीच शिविर स्थल का वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय बना रहा। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों में एस.डी.ई. संजीव शर्मा, आईएफए संदीप कुमार, JTO अजय त्यागी, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज उर्फ लालू, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश शंकर पालीवाल और सूरज पालीवाल जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की व्यवस्था की खुले मन से प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला बताया। स्वागत एवं संचालन की जिम्मेदारी डॉ. दिनेश चंद्रा, सुधीश पुंडीर और सरकारी अध्यापक गोपाल शर्मा ने निभाई, जिन्होंने पूरी सजगता और समर्पण से अतिथियों एवं शिविर संचालन का नेतृत्व किया। समारोह का समापन "जय भोले" के नारों, भक्ति संगीत और शिवभक्तों की जय-जयकार के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं सेवा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि यह सेवा शिविर आगे भी हर वर्ष श्रद्धा व भक्ति के साथ आयोजित होता रहेगा। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स क्लब ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चे सेवाभाव, संगठनात्मक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ जब कोई पहल की जाती है तो वह एक प्रेरणास्त्रोत बन जाती है। इस क्लब की सेवा आगामी कांवड़ यात्राओं के लिए मिसाल बनकर सामने आई है।

0
0 views