logo

तुम कांवड़ लेने मत जाना

अभी social media पर बरेली के एक शिक्षक महोदय जिनका नाम है रजनीश गंगवार बहुत चर्चित हो रहे है।
जिन्होंने स्कूल में बच्चों का झुंड एकत्रित कर के एक कविता सुनाई तुम कांवड़ लेने मत जाना।
इन शिक्षक महोदय को सनातन धर्म की कांवड़ तो नजर आ गई।
परन्तु देश में बच्चों की नशाखोरी, भीख, गुलामी, आज तक नजर नहीं आई।

0
77 views