logo

28वें कांवर शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ क्षत्रपति शिवाजी स्मारक संस्थान में

*क्षत्रपति शिवाजी संस्थान में 28 वें कांवर शिविर का शुभारंभ*
मेरठ - छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के तत्वावधान में आज 28वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवाजी स्मारक, बेगम पुल पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर सनातनी एवं लोकप्रिय संत स्वामी यशवीर जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल , महापौर हरिकांत अहलूवालिया , महानगर अध्यक्ष भाजपा विवेक रस्तोगी , एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज , उद्योगपति अश्वनी गुप्ता, आईआईएमटी ग्रुप के निदेशक शिक्षाविद् डॉ. मयंक अग्रवाल , शौर्य गर्ग, अखिल सिद्धू, विशाल कनोजिया, मनमोहन भल्ला , आलोक रस्तोगी, आशीष आसिवाल भरत कंसल भगत सिंह संगीता पंडित , डॉली गुप्ता एवं समस्त समाज के प्रबुद्ध बंधु उपस्थित रहे।

32
1924 views