आगरा में एनसीसी कैडेट्स को मिला सैन्य प्रशिक्षण और करियर मार्गदर्शन
आगरा। आगरा के 1 यूपी बटालियन एनसीसी में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन और फायरिंग की ट्रेनिंग दी गई। इस कैंप में आर्मी भर्ती बोर्ड से आए असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर सूबेदार मेजर हबीबुल्ला आमिर ने कैडेट्स को आर्मी भर्ती के बारे में जानकारी दी तथा एनसीसी के सर्टिफिकेट के अतिरिक्त फायदे बताए। हवलदार प्रभाकरण तथा हवलदार ई. के. गुरिजला ने आर्मी भरती के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बताया। कैंप कमांडेन्ट कर्नल अंकुर सुहाग ने बताया कि कैडेट्स की करियर काउंसलिंग तथा भारतीय सेना में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देना भी प्रशिक्षण का भाग है। इस दौरान नायब सूबेदार हरे राम यादव, हवलदार विनय कुमार, हवलदार लकी, हवलदार पवन ने कैडेट्स को फायरिंग के गुर सिखाए।