
मानसून को ध्यान मे रखते हुए "सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान के तहत स्कूल मे बच्चों के साथ जन – जागरूकता अभियान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी स्वच्छता और मानसून को ध्यान मे रखते हुए दिनांक 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक "सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान चलाया गया है। जिसके आदेशानुक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश सूर्या और स्वच्छता प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आशीष द्विवेदी के निर्देशानुक्रम मे नगर पालिका परिषद पीथमपुर की सहयोगी संस्था टीम डिवाइन के सदस्यों द्वारा वार्ड क्र. 04 हाउसिंग में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में हेडमास्टर शैलेंद्र महेंद्र की उपस्थिति में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” के तहत समस्त छात्र-छात्राओ को जन जागरूकता अभियान मे सम्मिलित किया गया। जिसके अंतर्गत आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय के परिषर में विद्यार्थियों को संदेश दिया गया कि आसपास साफ सफाई रखें और RRR केंद्र के बारे में बताया गया, घर से निकलने वाली अनुपयोगी वस्तुएं जैसे- पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, खेल-खिलोने, पुस्तकें इत्यादि नजदीकी RRR केंद्र मे जमा करने हेतु जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को 5 प्रकार के कचरे की जानकारी देते हुए बताया- कचरा संग्रहण वाहन के हरे रंग के खण्ड में गीला कचरा एवं नीले रंग के खण्ड में सूखा कचरा साथ ही कचरा वाहन के पिछले हिस्से में लगे ग्रे कलर के डिब्बे में ई-वेस्ट, पीले रंग के डिब्बे में सेनेटरी वेस्ट एवं काले रंग के डिब्बे में घरेलू अपशिष्ट कॉच, बल्ब इस प्रकार से कचरा विभाजन के बारे मे सभी को विस्तार से जानकारी स्वच्छता टीम डिवाइन के सुपरवाइसर श्री रोहित सिंह द्वारा दी गई साथ ही नगर पालिका द्वारा कचरा संग्रहण वाहन में कचरा एकत्रित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रसंस्करण स्थल पर भेजा जाता है और किस प्रकार से प्रसंकृत कर कचरे का निपटान किया जाता है उसके संबंध मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई,साथ ही अमानक प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रबंधन एवं अमानक सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी दी एवं मार्केट जाए तो कपड़े का एक थैला साथ लेकर आवश्य जाए, जिससे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बाजार में पूरी तरह से बंद हो सके और पीथमपुर शहर पूर्णतः प्लास्टिक / पॉलिथीन मुक्त शहर बन सके और बीमारियाँ हमसे दूर जा सकें। पीथमपुर नगर पालिका की टीम डिवाइन द्वारा प्रतिदिन वार्डों मे जाकर नाले – नालियों की सफाई की जानकारी, कीटनाशक छिड़काव आधी कार्यों की निगरानी का कार्य किया जाता है जिससे बरसात के कारण किसी भी क्षेत्र मे जलभराव और किसी प्रकार के संक्रमण की समस्या शहर मे न हो और शहर मे किसी भी प्रकार की आपदा नहीं उत्पन्न है। अभियान के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और समस्त छात्र - छात्राओं के साथ स्वच्छता टीम से रोहित सिंह, रवि परिहार, अंकित चौहान, उमेश मीणा और समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही।