पुलिस की पिटाई से जख्मी व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत
अंबेडकर नगर। पुलिस द्वारा की गई पिटाई से जख्मी टाण्डा छज्जापुर निवासी रिज़वान अहमद की शनिवार को मौत हो गई। बताया गया है कि तीन दिन पूर्व लाॅकडाउन के दौरान रिजवान घर से बाहर बिस्कुट लेने गया था। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा था, जिससे वह जख्मी हो गया था। घायल रिजवान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टांडा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रिजवान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
रिजवान की मौत से भड़के उसके परिजनों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि, ‘इस घटना की न्यायिक जांच करवाकर जो भी दोषी हो,उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए।
रिजवान की मौत पर उसके परिवार को मुसाब अज़ीम, राम शकल यादव, भीम प्रसाद सोनकर, पूर्व विधायक, अनीसुर्रहमान, मुजीब अहमद, क़सीम अशरफ,रईस भाई, जकी अनवर एवं अरशद नेहाल आदि ने जाकर ढांढ़स बंधाया तथा मुसीबत की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।