logo

भारतीय ज्ञान परंपराओं को लेकर आयोजित कार्यशाला में सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकारों व कवि होंगे शामिल

भारतीय ज्ञान परंपराओं को लेकर आयोजित कार्यशाला में
सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार व कवि होगे शामिल-


सोनभद्र के आदिवासी परम्परा और जड़ी बूटी, जीवन पद्धति पर भी होगी चर्चा,



म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर ब्लॉक के लीलासी निवासी कवि ,लेखक और आदिवासी परम्परा की विशेष जानकारी रखने वाले डॉ लखन राम जंगली, और प्रख्यात पर्यावरण कार्यकर्ता, आदिवासी जीवन शैली और उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाने वाले कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा को पश्चिम बंगाल के विद्या सागर विश्वविद्यालय में आयोजित एक से दो अगस्त के बीच दो दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है। आई सी एस एस आर द्वारा आयोजित कार्यशाला में इतिहास एवं प्राचीन भारतीय परंपराओं पर चर्चा होगी। साथ ही आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र , चंदौली, मिर्जापुर,सहित देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले आदिवासी संस्कृति में आ रहे बदलाव,विलुप्त होती जनजातियों की भाषाओं और बोली को लेकर मंत्रणा होगी। कार्यशाला के संयुक्त संयोजक और डा भीम राव अंबेडकर मराठवाडा विश्व विद्यालय की प्रो डॉ बिना सेंगर ने बताया कि दीर्घ कालीन अध्ययन की मूल अवधारणाओं प्रकारों के महत्व को समझना,प्रश्नवानी निर्माण, डेटा प्रबंधन, चिकित्सा पद्धति के साथ शोध कर्ताओं को सक्षम बनाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में बी एच यू के आयुर्वेद विभाग प्रो किशोर पटवर्धन, डा निर्मल कुमार महतो, प्रो शेख फिरोज, सहित आई आई टी खड्ग पुर, बीएचयू , मुंबई सहित अन्य संस्थानों के 30 लोग शामिल होंगे।

4
17 views