logo

गोरखपुर में किया गया सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक

गोरखपुर । विश्व हिंदू महासंघ, गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर जटाशंकर गोरखपुर में प्रदेश के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय किशोर शाही एवं विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी गोरखपुर श्री बृजेश तिवारी रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महंत परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज के पद चिह्न पर चलकर हम लोगों को आगे बढ़ना है। गोरखपुर मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारी को कार्यकर्ता के रूप में समर्पण भाव से कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल, क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, प्रदेश मंत्री बंशीधर जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। गोरखपुर के पूर्व जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी श्रीवास्तव, श्रीमती लीला श्रीवास्तव एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री सपना श्रीवास्तव, मीरा दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री शाही जी द्वारा बैठक में जिला अध्यक्ष गोरखपुर के लिए इंजी. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष के लिए श्री सत्येंद्र सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पूरी सभा ने करतल ध्वनि से सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान की। मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी द्वारा मनोनीत किया गया है, इसका सभी लोगों ने सहर्ष सहमति प्रदान की। सभी पदाधिकारी ने एक स्वर में महाराज जी के हिंदूत्व मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह का कुशल संचालन प्रदेश मंत्री डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। सम्मान समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने श्री विश्वकर्मा भगवान, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह में आए हुए नए सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में इंद्र कला साहनी, शशांक शर्मा, उदय चंद शर्मा, अजय कुमार विश्वकर्मा, महेश जैसवाल, सुशील कुमार शुक्ला, ज्ञान सिंह, डॉक्टर संतोष गुप्ता, उमेश चंद शर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, दिलीप कुमार मल्ल, विवेक कुमार, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, रोहिणी श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, आकाश गुप्ता, डॉ शिवचंद्र गोंड, रवि शंकर शर्मा, आलोक, सरोज शर्मा, रंजना जायसवाल, अशोक कुमार, पुष्पा जैन, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्ण निषेध दुबे, सुमन मिश्रा, धनंजय सिंह, विजय गुप्ता, डॉ रामनारायण त्रिपाठी, उत्कर्ष विक्रम सिंह, अजय शंकर ओझा, डॉ सुमन पांडे, रमेश चंद्र त्रिपाठी, आनंदधर दुबे, योगेंद्र प्रताप नारायण गिरी, अजय शंकर त्रिपाठी, सुशीला कुमारी,लाली देवी, वेद प्रकाश, डॉ श्याम श्रीवास्तव, रामानंद, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार आर्य, दयानंद शर्मा, राकेश नाथ तिवारी, चंदन मौर्य, मोनू कुमार, अमित शर्मा, बीरबल चौहान, संदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र जायसवाल, डॉ विनय मल्ल, विजय कुमार पासवान चिन्मयानंद मल्ल, राजेंद्र चौरसिया, नरेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार श्रीवास्तव, रवि सिंह, संतोष विश्वकर्मा, संजय तिवारी, विवेक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। सभा के अंत में कुशीनगर जिला के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोरख मिश्रा के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर विश्व हिंदू महासंघ परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

5
40 views