logo

नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा एक्सीलेंस स्कूल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*


*"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा एक्सीलेंस स्कूल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

रिपोर्टर कपिल विश्वकर्मा
लोकेशन शाहगढ़ जिला सागर

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, सागर जिले में दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” शीर्षक से विशेष नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बंडा श्री प्रदीप वाल्मीकि के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ़ द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ (एक्सीलेंस स्कूल) में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत—

विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की संपूर्ण जानकारी दी गई और उन्हें समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।

उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को "नशे से हमेशा दूर रहने" की सामूहिक शपथ दिलवाई गई।

अभियान के प्रचार हेतु पंपलेट्स वितरित किए गए जिसमें नशा उन्मूलन से जुड़ी जानकारी एवं संपर्क सूत्र प्रदान किए गए।

तत्पश्चात छात्रों व शिक्षकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें "नशा छोड़ो – जीवन संवारो", "हमारा है यही संदेश – नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश" जैसे नारों के साथ ग्रामीणों व आम नागरिकों को भी जागरूक किया गया।


थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा संबोधन में बताया गया कि नशा युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है, इससे बचकर ही स्वस्थ, सुरक्षित व उन्नत समाज की कल्पना संभव है। विद्यार्थियों को इस दिशा में आगे आकर सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य, समस्त स्टाफ सदस्य, शाहगंज पुलिस टीम एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सागर पुलिस द्वारा यह अभियान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य – नशे से मुक्त, स्वस्थ और जागरूक समाज की स्थापना है।

0
5 views