
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बादरी में जन्म प्रमाण पत्र सुधार के नाम पर ₹100 की अवैध वसूली
रिपोर्टर कपिल विश्वकर्मा
7415875390
बादरी, जिला ___ (म.प्र.) —
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बादरी में जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवाने के नाम पर आम नागरिकों से ₹100 तक की अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। मरीजों और उनके परिजनों से यह राशि कथित रूप से 'सागर' जाने के नाम पर ली जा रही है, जबकि ऐसी कोई शुल्क व्यवस्था शासन द्वारा निर्धारित नहीं है।
स्थानीय लोगों का बयान
स्थानीय ग्रामीणों और स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों का कहना है कि जब वे जन्म प्रमाण पत्र में नाम, तिथि या अन्य जानकारी में सुधार करवाने के लिए आवेदन करते हैं, तो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ₹100 की मांग करते हैं। पूछने पर बताया जाता है कि यह "सागर जाने के नाम पका चार्ज है", जबकि इस संदर्भ में कोई वैध रसीद या सरकारी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती।
एक पीड़ित की बात
एक पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मैं अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में नाम सही करवाने गया था, तो मुझसे ₹100 मांगे गए। मैंने पूछा किस चीज का चार्ज है, तो जवाब मिला — 'सागर जाने के नाम पर देना पड़ता है।' कोई रसीद नहीं दी गई।"
धांधली की आशंका
इस प्रकार की घटनाओं से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका गहराती जा रही है। यह मामला अब धीरे-धीरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
प्रशासन की चुप्पी
अब तक इस मामले में न ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) और न ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कोई बयान जारी किया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।