राम मंदिर परिसर में बन रहे शेषावतार मंदिर का 90 फ़ीसदी काम हुआ पूरा
अयोध्याराम मंदिर परिसर में बन रहे शेषावतार मंदिर का 90 फ़ीसदी काम हुआ पूरा। राम मंदिर के पश्चिम दिशा में बन रहा है शेषावतार मंदिर। इसी माह के अंत तक बनकर हो जाएगा तैयार। मंदिर में पहले से ही मूर्ति की जा चुकी है स्थापित। प्रभु श्री राम के अनुज लक्ष्मण को माना जाता है शेषावतार। भव्य मूर्ति के पीछे शेषनाग की आकृति भी बढ़ाएगी मंदिर की भव्यता। करीब 30 फीट ऊंचा है शेषावतार मंदिर। मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश व ध्वज दंड भी कर दिए गए हैं स्थापित। नागर शैली में किया गया है शेषावतार मंदिर का निर्माण, जो की पारंपरिक भारतीय मंदिर स्थापत्य का है अनुपम उदाहरण। मंदिर में 17500 घन फिट वंशीपहाड़पुर के लाल पत्थरों का किया गया है इस्तेमाल। मंदिर के शिखर, मंडप और तोरणद्वार पर शिल्पकारों ने की है महीन नक्काशी।