
कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, कंपोजिट बिल्डिंग, जिला अस्पताल एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया*
*कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, कंपोजिट बिल्डिंग, जिला अस्पताल एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जुलाई 2025/कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय एवं वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग को 30 जुलाई तक प्लींथ लेवल तक करने एवं कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार व कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा को दिए। इसी प्रकार निर्माणाधीन जिला अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वहां के धीमी गति कार्य पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त किए और वहां मिस्त्री व श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने जिले के विभिन्न कार्यालयों जनपद पंचायत सारंगढ़, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, समाज कल्याण, जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां प्रत्येक शाखा का निरीक्षण कर संबंधित लिपिकों से उनके कार्यों का चर्चाकर योजनाओं की प्रगति की जानकारी लिए। कलेक्टर ने समाज कल्याण को वृद्धा आश्रम संचालन हेतु वहां प्राक्कलन बनाकर तत्काल कार्य स्वीकृति करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, सीएमएचओ डाॅ. निराला] कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।