logo

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने किया समीक्षा

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने किया समीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जुलाई 2025/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में जिला स्तरीय गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने समीक्षा बैठक लिया। कलेक्टर ने ध्वजारोहण, परेड की सलामी, देशभक्ति थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर सभी स्कूल, काॅलेज, कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मंच बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा, स्वास्थ्य, आमंत्रण, संदेश आदि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किए जाने वाले उत्कृष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की सूची सभी विभाग प्रमुख से भी मंगाए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी विभागों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में बिजली की रौशनी से रोशन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।।

*स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन*

कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिले के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है, जिसमें वनमंडलाधिकारी को परेड के लिए जिप्सी और बेरिकेट्स के लिए बांस बल्ली व्यवस्था, एसपी को परेड की सलामी और ध्वजारोहण फहराने एवं उतारने (संपूर्ण) सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, तहसीलदार सारंगढ़ को पुरस्कार हेतु आमंत्रित अतिथियों और उनके परिवार को पृथक से बैठाने की व्यवस्था, सीएमओ को विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने एवं दर्शक हेतु आवश्यक फर्नीचर, दरी, परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी को पेयजल व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग अधिकारी को स्थायी मंच निर्माण एवं वाटरप्रुफ साज सज्जा व बेरिकेटस, विद्युत अधिकारी को जनरेटर सहित विद्युत व्यवस्था, सीएमएचओ को एम्बुलेंस सहित चिकित्सा व्यवस्था, सीईओ जिला पंचायत को विभिन्न फ्लैक्स सहित आमंत्रण कार्ड, प्रशस्ति पत्र छपाई व फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, सारंगढ़ के एसडीएम एवं तहसीलदार को बैठक (व्यक्तिगत दूरी का विशेष ध्यान रखने) व्यवस्था, एसडीएम सारंगढ़ व एसडीओ पुलिस सारंगढ़ को कार्यक्रम स्थल में कानून व्यवस्था, उद्यानिकी अधिकारी को साज सज्जा हेतु फूलों एवं पुष्पगुच्छो एवं गमलों की व्यवस्था, जनसंपर्क अधिकारी को मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रण कार्ड वितरण एवं समारोह में बिठाने की व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश को प्राप्त कर कार्यक्रम स्थल में प्रस्तुतीकरण हेतु एसडीएसम सारंगढ़ तक पहुंचाना, आदिवासी विकास सहायक आयुक्त को रंगीन गुब्बारा उपलब्ध कराने सहित समारोह स्थल में सहयोग के लिए पर्याप्त भृत्यों की व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को रंगोली व्यवस्था, खाद्य, खनिज, विपणन, प्रबंधक अपेक्स व जिला सहकारी बैंक तथा नाॅन को संयुक्त रूप से कार्यक्रम में स्वल्पाहार व्यवस्था, कृषि अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक नियुक्ति किया जाना तथा विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो वितरण व्यवस्था, एसडीओ विद्युत यांत्रिकी को माईक एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को उद्घोषक, कार्यक्रम संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, सारंगढ़ के एसडीएम व सीएमओ को प्रमुख स्मारक सहित शहर का साफ-सफाई, माल्यार्पण व्यवस्था, सारंगढ़ के सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ को चलित शौचालय वाहन की व्यवस्था, सीईओ जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को संध्याकालीन खेल आयोजन व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।

33
559 views