विद्यालय में पाठ्य सामग्री का वितरण, सामाजिक संगठनों ने निभाई जिम्मेदारी
आगरा, 17 जुलाई 2025 – आज श्याम लाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज आगरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एग्रो सेफ फाउंडेशन एवं ऊषा देवी बी.एम. मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से विद्यालय को एक अलमारी भेंट की गई तथा सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कॉपियाँ, पेन एवं पेंसिल वितरित की गईं।इस अवसर पर संस्था के प्रमुख श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री अजय बंसल तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री संजीव दोनोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की सदस्य श्रीमती शोभना शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।छात्रों को जब आवश्यक पाठ्य सामग्री प्राप्त हुई, तो उनके चेहरों पर प्रसन्नता देखते ही बनती थी। यह पहल न केवल बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक होगी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सार्थक कदम भी है।विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए एग्रो सेफ फाउंडेशन तथा ऊषा देवी बी.एम. मेमोरियल ट्रस्ट का हृदय से आभार व्यक्त किया है।