विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही जप्त किए घरों से हीटर
///सिंग्रामपुर ///पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वितरण केंद्र जबेरा ने आज अधीक्षण अभियंता सुभाष नागेश्वर एवं कार्यपालन यंत्री एम एल साहू के निर्देशन में ग्राम भाट खमरिया और विजय सागर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कार्यवाही वितरण केंद्र प्रभारी महेश कुमार महतो कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई जिसके अंतर्गत 11 उपभोक्ताओं के घरों से चेकिंग के दौरान हीटर जप्त किए और विद्युत चोरी संबंधी प्रकरण भी बनाए गए ।वितरण केंद्र जबेरा के कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार महतो ने बताया कि आए दिन विद्युत केबिलों और ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायतें आ रही थी जिसके अंतर्गत आज विद्युत चैकिंग की कार्यवाही शुरू की गई है आगे इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कृपया हीटर का उपयोग न करें हीटर के उपयोग करने से विद्युत केबिल तो जल ही रही है साथ ही ट्रांसफार्मर भी बहुत जल रहे है अपने बकाया बिधुत बिलों का समय पर भुगतान करे ताकि किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचे रहे ।चैकिंग की कार्यवाही में विद्युत विभाग जबेरा के महेश कुमार महतो के साथ द्वारका पटेल, महेंद्र यादव (भूरा मिस्त्रि) , संदीप पटेल, टीकाराम पटेल, गोविंद पटेल, चंदन लोधी, रवि पटेल ,अमन दुबे एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।