logo

साधन सहकारी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता व निश्चित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येन्द्र कुमार ने विडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक किया ।

वाराणसी/दिनाक 17 जुलाई 2025 (सू0वि0)

*साधन सहकारी समितियां रोस्टर के अनुसार समय से खोली जाये तथा समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहे-जिलाधिकारी*

*उर्वरकों के वितरण पर सतत् निगरानी रखने हेतु क्षेत्रीय कर्मचारियों तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप लगाई गई है, वह अपने आवंटित क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण शील रहे-सत्येंद्र कुमार*

*निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित कराये*

*कृषकों को उर्वरक पी0ओ0एस0 मशीन से ही दिया जाये, साथ ही उसकी रसीद कृषकों को उपलब्ध करायी जाये*

वाराणसी। मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में खरीफ 2025 अभियान को सफल बनाये जाने के लिए कृषकों को निर्धारित दर पर समय से उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु उर्वरक के क्रय, विक्रय एवं उपलब्धता के संबंध में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुआ। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 एवम् क्षेत्र प्रबंधक इफको, प्रबंध जिला सहकारी बैंक, वाराणसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त साधन सहकारी समितियां रोस्टर के अनुसार समय से खोली जाये तथा समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए जिन समितियों पर 05 मै0टन उर्वरक अवशेष उपलब्ध रहे तभी उनसे संबंधित सचिव के माध्यम से धनराशि निर्दिष्ट खाते में जमा करवाते हुए उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। साथ ही निर्देशित किया गया कि निजी क्षेत्र के उर्वरक विनिर्माता कम्पनी से जो उर्वरक समितियों हेतु आवंटित हो रहा है, उसके क्रय हेतु सभी समितियों के माध्यम से समय से धनराशि संबंधित खाते में जमा कराते हुए जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 एवं प्रबंधक जिला सहकारी बैंक से समन्वय स्थापित करके आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में उर्वरकों के वितरण पर सतत् निगरानी रखने हेतु क्षेत्रीय कर्मचारियों तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप जो लगाई गई है उन्हें निर्देशित किया गया कि वह अपने आवंटित क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण शील रहे और कहीं भी उर्वरकों के वितरण या उपलब्धता के संदर्भ में यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराए जिससे समय से समस्या का निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री अमित जायसवाल के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। माह-जुलाई लक्ष्य के सापेक्ष डीएपी 173 प्रतिशत तथा यूरिया 259 प्रतिशत, एनपीके 214 प्रतिशत तथा एमओपी0 234 प्रतिशत उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जनपद को इफको कम्पनी से 850 मै0टन डीएपी एवम् 500 मै0टन एनपीके उर्वरक तथा मैट्रिक्स कम्पनी से 753 मै0टन डीएपी एवम् कृभको कम्पनी से 1325 मै0टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येेक विक्रय केन्द्र पर रेट बोर्ड/स्टॉक बोर्ड अद्यतन रखे तथा निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित कराये। कृषकों को उर्वरक पी0ओ0एस0 मशीन से ही दिया जाये। साथ ही उसकी रसीद कृषकों को उपलब्ध करायी जाये। मुख्य उर्वरक डी0ए0पी0 एवं यूरिया के साथ अन्य किसी भी उत्पाद की टैगिंग कदापि न की जाये। यदि कही पर भी टैगिंग/ओवर रेटिंग/काला बाजारी का प्रकरण प्रकाश में आता है अथवा किसी किसान भाई के द्वारा कोई शिकायत की जाती है, तो तत्काल उसका संज्ञान लिया जाए और संबंधित बिक्रेता के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर महोदय के द्वारा जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील की गई कि किसान भाई अपनी फसल के आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करें। आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का क्रय एवम् प्रयोग करने पर खेती की लागत में वृद्वि होगी तथा मिट्टी एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही अवगत कराया गया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी क्षेत्र में किसी भी उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

28
945 views