logo

लॉयंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ लॉयन सदस्यों का सम्मान

— साल, दुपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर किया अभिनंदन

कुचामन सिटी। लॉयंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा क्लब के 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ लॉयन सदस्यों का ससम्मान अभिनंदन किया गया। इस विशेष अवसर पर लॉयन सुभाष जी मदान एवं गिरिधर जी मोर का साल, दुपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर गरिमामय स्वागत किया गया।क्लब अध्यक्ष बाबूलाल मान्धनियॉं ने वरिष्ठ साथियों के अनुभवों और सेवाभाव को नमन करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।
कार्यक्रम में लॉयन श्यामजी मंत्री, सुभाष जी राव, विकास कुमावत, हेमराज पारीक एवं मनीष बंसल सहित अनेक लॉयन सदस्य उपस्थित रहे।यह सम्मान समारोह लॉयंस क्लब की सेवा, सद्भाव एवं पारिवारिक भावना को दर्शाता है, जिसमें हर सदस्य के योगदान को मान दिया

25
1268 views