logo

करौली में बाल श्रम मुक्त और बैंक तू स्कूल करौली में अभियान का हुआ समापन।।

राजस्थान के करौली जिला में प्रशासन एवं एक्शनएड- यूनिसेफ, करौली द्वारा जिलें में बाल अधिकारों का संरक्षण हेतु बालश्रम मुक्त करौली एवं बैक टू स्कूल करौली अभियान चलाया गया। जिसका 15 जुलाई 2025 को समापन हो गया है और एक्शनएड- यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बच्चे देश काभविष्य है। इसलिए बच्चों को बालश्रम से मुक्त कर उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिलाकर समाज की मुख्यधारा में लाने, बच्चे को नशे और भिक्षावृत्ति तथा अपराधिक गतिविधियों से बचाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा नालसा हेल्पलाइन 15100 आदि की जानकारी आमजन को देने एवं बाल संरक्षण मुद्दों से संबंधित शिकायत/ सूचना देने के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ जिला एवं ब्लॉक हितधारकों का जिला स्तरीय विशिष्ट कार्य योजना पर परामर्श कार्यशाला का आयोजन कर बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए आमजन के साथ समन्वय स्थापित कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है। अभियानों के दौरान ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को भी सक्रिय करने के साथ बच्चों को सायबर क्राइम, सायबर फ्रोड से बचाने एवं अनामांकित, ड्राॅप आउट एवं घुमंतू समुदाय के बच्चों को चिंहित कर विद्यालयों से जोड़ने की अपील की गई। अभियान के माध्यम से जिलें में बाल अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के माध्यम से जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 136844 महिला, पुरूष एवं बच्चों तक पहुँच कर बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृति, बाल तस्करी, बाल शौषण की रोकथाम एवं ड्रॉप आउट, अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के संदेश को लेकर पहुंचे बनाकर बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के जिला प्रशासन का सहयोग करने कहा गया।

*जिला न्यूज़ रिपोर्टर नरेश जाटव केलादेवी करौली राजस्थान।।*

2
0 views