logo

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शुभम सिंह को उनके स्थानांतरण पर जिला पुलिस प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई।* *पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।* *पलवल पुलिस को एएसपी श्री शुभम सिंह की सूझबूझ एवं बेहतरीन कार्य प्रणाली की बदौलत अहम अपराधिक घटनाओं को सुलझाने में सफलता मिली-वरुण सिंगला, एसपी पलवल।* *स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा : वरुण सिंगला, एसपी पलवल।* *पलवल में सेवाकाल के दौरान मिला सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग : शुभम सिंह, आईपीएस।*


पलवल /विक्रम वशिष्ठ
दिनांक 17 जुलाई 2025,
पलवल ,17 जुलाई : लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंसिंग हाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का जिला पलवल से महामहिम राज्यपाल, हरियाणा के एडीसी एवं एसपी लोकायुक्त का अतिरिक्त भार के पद पर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला ने श्री शुभम सिंह आईपीएस के स्थानातंरण होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपनी कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण भाव से विभाग को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसे पुलिस अधिकारियों से बहुत अपेक्षाएं होती है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शुभम सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पलवल पुलिस ने आपकी सूझबूझ एवं बेहतरीन कार्य प्रणाली की बदौलत अहम अपराधिक घटनाओं को सुलझाने में सफलता पायी है जिसके लिए आप बधाई के पात्र है और मैं आपकी इन सफलताओं पर बधाई देता हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूूं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि आपने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। पुलिस अधीक्षक ने एएसपी को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शुभम सिंह ने कहा कि पलवल में सेवाकाल के दौरान उन्हें श्री वरुण सिंगला एसपी पलवल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर किस प्रकार से अंकुश लगाया जा सके सहित बहुत कुछ सीखने को मिला जो उनके आगामी कार्यकाल में मददगार रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलवल के रूप में पलवल में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। वरिष्ठ एवं अधीनस्थ अधिकारियों तथा यहां की जनता से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री अनिल कुमार,डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन श्री सुरेंद्र सिंह, डीएसपी सदर पलवल श्री नरेंद्र कुमार, P/डीएसपी श्री साहिल ढिल्लों सहित जिला के सभी थाना व चौकी प्रभारी सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

11
3066 views