logo

हुम्माचार्य होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एडवाइजर नियुक्त - डॉ दीक्षित जी को समाज द्वारा

*एडवाइजर डॉ दीक्षित जी आज dhss पधारे*
हुम्माचार्य होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने की समस्त कानूनी प्रशासनिक प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु अनुभवी डॉ दीक्षित जी को समाज द्वारा एडवाइजर नियुक्त किया गया हे !

डॉ दीक्षित जी ने आज ह्यूमडपुरम का विजिट किया
श्री समाज के अध्यक्ष खोड़निया जी महासचिव अशोक जी जैन सीए निलेश जी संघवी डॉ रजनीश जी पूर्वक जी जैन यश जी सार्गिया राजेश जी जैन ने डॉ दीक्षित जी से होमियोपैथिक कॉलेज खोलने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को डिटेल में समझा !

वरिष्ठ डॉक्टर साहब ने बताया की सबसे पहले राजस्थान सरकार की टिम विजिट करेगी वो noc देगी। फिर मोहनलाल मेडिकल यूनिवर्सिटी को टिम आएगी वो इंस्पेक्शन करके noc देगी उसके बाद भारत सरकार के आयुष विभाग की राष्ट्रीय स्तर की इंस्पेक्शन की टिम आएगी वो कॉलेज में अध्ययन करने की एनओसी देगी तब क्लास शुरू होंगी !

एडवाइजर साहब ने पूरे परिसर और संस्था के भूमि भू उपयोग परिवर्तन संस्था के रजिस्ट्रेशन भवन निर्माण की स्वीकरती फ़ायर noc बायो noc पर्यवरण भवन सुरक्षा सर्टिफिकेट एनओसी सहित समस्त कागजात देख कर खुशी व्यक्त कि और कहा की आपकी संस्था को देखकर हर इंस्पेक्शन टिम पॉजिटव रुख़ रखेगी और आपको कॉलेज खोलने की स्वीक्रति जरूर मिलेगी !

3
487 views