
नशे से दूरी है जरूरी , जागरूकता अभियान का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालाचौरई में आयोजन
*पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश* द्वारा जारी जागरूकता अभियान "नशे से दूरी हैं,जरूरी" के *द्वितीय दिवस* के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डे के कुशक मार्गदर्शन, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन व नेतृत्व में जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालाचौरई जिला छिंदवाड़ा में आयोजन किया गया जागरुकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया नशे की आदत से कैसे बचे, सावधान रहने को लेकर विस्तार से प्रबोधन किया गया साथ ही नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता मानस हेल्प लाइन 1933,14446, *नेशनल सुसाइड हेल्प लाइन 14416* , मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विभाग 7049100785 की जानकारी भी सांझा की गई व सूचना देकर समाज को नशे से बचाने के लिए प्रेरित किया गया, छात्र छात्राओं द्वारा नशे की हर आदत से दूर रहने व व्यसन में पड़े लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दोहराई गई। छात्र छात्राओं के प्रश्नों व जिज्ञासा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी ट्रैफिक ऐक्सिडेंट व नशे से होने वाली असमय घटना व पारिवारिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाया गया। दैनिक जीवन में और अपने आसपास नशे से होने वाले सामाजिक नुकसान के प्रति सजग किया गया। सभी ने *"हमारा यह संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश"* अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं ने *"नशे से दूरी हैं जरूरी"* जागरूकता पैंपलेट चस्पा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
*इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के अलावा थाना जुन्नारदेव प्रभारी राकेश बघेल के निर्देशन पर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी,महिला प्रधान आरक्षक शिववती कहार, आरक्षक ओमलता,आरक्षक अमित उपस्तिथ रहे*