logo

कोरोनाकाल में जीवनदायिनी बनी अमृतधारा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर नें पुरे देश में हाहाकार मचा दिया है। इस महामारी में लोगो को रहत देने के लिए महानगर अलीगढ में आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी व बजरंगदल महानगर के दर्जनों कार्यकर्ताओ द्वारा संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधि अमृतधारा का वितरण किया जा रहा है ।

बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया की इस दिव्य औषधि अमृतधारा के बहुत सकारात्मक परिणाम आए है। बजरंगदल द्वारा इस अभियान को व्यापकता दी जा रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ता इस भीषण महामारी काल में अपनी जान हथेली पर रखकर अमृतधारा वितरण के पुनीत कार्य में लगे हुए है। 
अमृतधारा वितरण के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता निरंतर रक्तदान भी कर रहे है उन्होंने बताया की कोरोना का प्रोकोप प्रबल है इन परिस्थितियों  में घबराए नही अमृतधारा का प्रयोग करे। 

अमृतधारा बनाने की विधि :
   कपूर + सत अजवाइन + सत पुदीना समान मात्रा में मिलाएंगे तो तीनों चीजें कुछ ही देर में तरल रूप में अमृतधारा बन जाती है ।
यह सिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है अनेक गुणों से युक्त है।

183
14950 views
  
29 shares