logo

गुरुबक्सगंज में अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़,101 किलो गांजा बरामद

खुलासा: नशे के कारोबार पर करारा प्रहार




संतोष कुमार मिश्रा/ रायबरेली।


एसटीएफ लखनऊ की टीम ने रायबरेली पुलिस के सहयोग से थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 101 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान किशोर कुमार मेहर पुत्र वीरामणि मेहर, निवासी थाना पट्टी पड़ा, कोतवाली नगर, जनपद सोनपुर (उड़ीसा) कम्पल बगरती पुत्र अकरुरा बगरती, निवासी बारीगांव, थाना उलुण्डा, जनपद सोनपुर (उड़ीसा) तुसार महापात्रा पुत्र बद्रीप्रसाद महापात्रा, निवासी गौड़ाघाट पड़ा, थाना कोतवाली नगर, जनपद सोनपुर (उड़ीसा) मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा, निवासी मुंडीपडर, थाना मनमुंडा, जनपद बोध (उड़ीसा) के रूप में हुई है

पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियाँ एक इनोवा और एक स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था।

उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली में मु.अ.सं. 192/2025 धारा 8/20/25/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

53
2933 views