logo

भदोही जनपद अंतर्गत सुरियावा ब्लाक में आज महिला विकास संस्थान और वेल्सपन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक सभागार सुरियावां में मेगा इंट्रेक्सन मीटिंग व संगोष्ठी|

AIMAMIDEA जन-जन की आवाज
रिपोर्ट-शारदा प्रसाद पांडेय

आज 16 जुलाई के अवसर पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेल्सपन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक सभागार सुरियावां में मेगा इंट्रेक्सन मीटिंग व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में 10 गांव 60 लोग से अधिक महिलाओं, किशोरी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी बृजेश नारायण त्रिपाठी सर जी ने बताया की वेलस्पन कंपनी का कार्य बहुत ही सराहनी हैकार्य है जो गांव की महिलाओ के स्वास्थ के मुद्दे पर महिलों और किशोरियों को जागरूक करने का कार्य करती है गीता देवी स्वास्थ शिक्षा अधिकारी जिसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास हमेशा सफाई रखे। खुले मे शौच न करे। घर में पानी इक्ट्ठा ना होने दे। छोटे छोटे हमारे व्यवहार पर्यावरण के लिए संरक्षक होते है और हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह जी ने कहा की सरकार द्वारा सभी प्रयास इस गांव के बच्चो के लिए किए जा रहे हैँ आँगनवाड़ी कार्यकरती सुपरवाइजर शशिलता ने कहा हम आप लोगो के कार्यों मे पूर्ण सहयोग करेंगे वेलस्पन परियोजना के प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर उमाशंकर जी ने परियोजना के कर कार्य के बारे सभी के साथ साझा किया गया इस कार्यक्रम का संचालन रीता सिंह तथा धन्यवाद सरिता मौ र्या, केसा मीरा मौर्य कर्मबली ने दिया

1
0 views