logo

18 लाख रुपए की लागत से बना एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बना नसेडीयो का आड़्डा

18 लाख रुपए की लागत से बना एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र
असामाजिक तत्वों का बना अड्डा

संवाददाता छपरौली (बागपत)

स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अंतर्गत गांवो को कूड़ा कचरा मुक्त करने के लिए लाखों रुपए की लागत से एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया गया था । जो पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत के हैंडोवर भी नहीं किया गया। जिसके कारण एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र असामाजिक तत्वों एवं शराबियों का अड्डा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कैन्द्र को ग्राम पंचायत के हैंड ओवर करने की मांग की।

विकासखंड छपरौली के लूम्ब गांव निवासी विजयपाल,सुनिल पहलवान,ब्रजपाल, सतपाल, धर्म सिंह, राजेंद्र सिंह, विकास कुमार, महिपाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अंतर्गत गांव को कूड़ा कचरा मुक्त करने के लिए लगभग 18 लाख रुपए की लागत से इस केन्द्र का निर्माण 2023 में कराया था। कार्य पूरा होने के एक वर्ष बाद भी जिसे आज तक ग्राम पंचायत के हैंड ओवर नहीं किया गया। जिसके चलते असामाजिक तत्वों ने केन्द्र के अंदर बनी दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा जिसमें शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे ग्रामीणों को वहां आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही केन्द्र को ग्राम पंचायत के हैंड ओवर करने की मांग की।
ग्राम प्रधान बहादुर सिंह का कहना है, कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का कार्य पूर्ण होने के बावजूद कार्यकारी जय कैदार कोन्टेक्टर संस्था ने इसे ग्राम पंचायत के हैंड ओवर नही किया गया। जिसके चलते केन्द्र असामाजिक तत्वो एवं शराबियों द्वारा वहां पर तोड़फोड़ की जा चुकी है। इसके
‌संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा जा चुका है। उसके बावजूद भी सेंटर को पंचायत के हैंडोवर नहीं किया गया।

नशेड़ियों का अड्डा बना आरसीसी सेंटर

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव को कचरा मुक्त कर साफ सुंदर बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर इस केन्द्र का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस केंद्र का उपयोग अब नशेड़ियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात के समय यहां नशेड़ी इकट्ठे होते हैं, और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने जल्द ही सेंटर की मरम्मत कराकर ग्राम पंचायत के हैंड ओवर करने तथा सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की कराने की म़ाग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

*प्रशासन की प्रतिक्रिया*

ग्राम पंचायत सचिव दीपक मान ने बताया कि प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस केंद्र की मरम्मत और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान निकालता है और कूड़ा करकट केंद्र को सुरक्षित और उपयोगी बनाता है।

10
118 views