logo

सासाराम में CBI द्वारा बैंक के मैनेजर गिरफ्तार

सासाराम में यूनियन बैंक के मैनेजर विजय कुमार एवं स्टाफ विक्की कुमार सीबीआई के चढ़े हत्थे ! तीन लाख रुपए के मुद्रा लोन सैंक्शन करने के एवज में ले रहे थे छः हजार रुपए !
लोन सैंक्शन करने के लिए सात हजार रुपए में हुई थी डील !
शिकायतकर्ता रौशन चौरसिया की सूचना पर हुई छापेमारी !
फिलहाल सर्किट हाउस में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चल रही पूछताछ !
बीते दो महीने के भीतर निगरानी विभाग व सीबीआई की कुल मिलाकर यह छठी कार्रवाई है, जिसने जिले के भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है।

21
1335 views