logo

अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज ने एक बेटी का सम्मान कर मेडल दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष चौo सरफराज कस्सार जी ने मनोबल बढ़ाते हुए समाज को पढ़ने और आगे बढ़ने को कहा

*आज अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज की टीम द्वारा चाँद भाई बड़ौत सदर सहाब की शाहबजादी साजिन कस्सार को jv कॉलेज बड़ौत मे M. A टॉप करने पर अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सरफराज कस्सार राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें आज मौजूद रहे नोमान कस्सार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शानहवाज उर्फ़ सोनू प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, वकील भाई सोनीपत, यूनुस भाई, नदीम भाई, साहिल भाई चाँद भाई सदर बड़ौत आदि लोग मौजूद रहे पुन्हे आपको बहुत बहुत बधाई एवं मुबारकबाद*

6
265 views