उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर में कटरा क्षेत्र में चाकूबाजी, तीन युवकों पर जानलेवा हमला
कटरा क्षेत्र में चाकूबाजी, तीन युवकों पर जानलेवा हमलाकटरा क्षेत्र के बथुआ तिराहा पर देर शाम तीन युवकों पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कटरा क्षेत्र में दबंगई और गुंडई की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर खुलेआम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है।स्थानीय थाना कटरा पर दलालों का बोलबाला है और आम नागरिकों की सुनवाई नहीं हो रही। सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष कभी डीआईजी साहब के पीआरओ रह चुके हैं, जिससे उन पर विभागीय मेहरबानी बरकरार है।जनता का आरोप है कि कटरा पुलिस क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने उच्चाधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता आंदोलन की चेतावनी दे रही है।