यू एस फाउंडेशन पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर के सीनियर छात्रों की प्रोजेक्ट के लिए मिला पुरस्कार।
यू एस फाउंडेशन पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर के सीनियर छात्रों ने अपना प्रोजेक्ट जमा किया और साथ ही अपने मेंटोर्स को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार बताया। ओटी, डीएमएलटी, ड्रेसर, फिजियोथैरेपी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ऑप्थोमोलॉजी, डायलिसिस, नर्सिंग केयर के छात्रा-छात्राओं ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। संस्थान के निदेशक डॉ उमा शंकर यादव ने प्रोजेक्ट की सराहना की और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। काजल कुमारी डीएमएलटी को प्रथम, हिमांशु कुमार डीओटी को द्वितीय और आशुतोष रंजन डीओटी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर संस्थान के सचिव श्रीमती इंदु यादव, डॉ कमल किशोर, डॉ शना तस्कीन, सरिता सिंह और सुरुचि शर्मा मौजूद थी।