सुरक्षा व्यवस्था ताक पर, प्रशासन के निर्देश के बाद भी खुले स्कूल
सुरक्षा व्यवस्था ताक पर, प्रशासन के निर्देश के बाद भी खुले स्कूल
सरूरपुर : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। डीएम ने बुधवार से साफ निर्देश दिए थे कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि न तो यात्रा बाधित हो और न ही बच्चों की सुरक्षा पर खतरा आए। उधर, बुधवार को करनावल व सरूरपुर में कई निजी स्कूल संचालकों ने उक्त निर्देशों की अवहेलना की। कांवड़ यात्रा मार्ग पर ही कई स्कूल खुले रहे। स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की कि ऐसे हालात में कांवड़ियों और स्कूली बच्चे दोनों के लिए जोखिम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो सकी। संसू