logo

ग्राम पंचायत खैजा वार्ड 5 के ग्रामीण बारिश के दिनों में गलियों पर कीचड़ व जलभराव से परेशान, सीसी रोड निर्माण करने कि मांग

जांजगीर चांपा जिले में एक तरफ शासन प्रशासन हर गांव के विकास की बात करते हैं, लेकिन बारिश के दिनो में जिले के कई गांव ऐसे हैं जो कीचड़़ से सराबोर हैं। जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर कि दुरी में बसा ग्राम पंचायत खैजा आज विकास से काफी दुर है। वार्ड 5 के गली बारिश के दिनों में किचड़ और पानी से भर जाता है जिससे वहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव की गलियों में कीचड़़ होने से यहां साइकिल और बाइक तक को निकालना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चों के लिए गिरकर चोटिल होने का खतरा हमेशा बना रहता है। रात के समय जहरीले कीड़े मकोड़े होने का डर भी बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार गलियों के सीमेंटीकरण की मांग ग्राम पंचायत ब्लाक और जिलास्तर से कर चुके है। फिर भी वहां के सरपंच ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही कोई अधिकारी। वहां के ग्रामीणों ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से वार्ड 5 के गली को सीसीरोड निर्माण करने शासन प्रशासन से अपील कि है।

19
1827 views