logo

अंतरिक्ष से पृथ्वी पर 'शुभ' वापसी।Shubhanshu Shukla

स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला कल शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुए और करीब 22 घंटों के बाद आज Dragon Spacecraft का कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में Splash-Down हुआ। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद समुद्र में किसी Spacecraft के उतरने की प्रक्रिया को Splash-Down कहते हैं। जमीन के मुकाबले पानी पर Land करना ज्यादा सुरक्षित होता है। इसलिए आपने ज्यादातर Spacecrafts को पानी पर ही उतरते देखा होगा। प्रशांत महासागर में मौजूद एक टीम ने Axiom-4 मिशन के Dragon Spacecraft को समंदर से रिकवर करके एक शिप पर रखा। वहां इस Spacecraft का दरवाजा खोला गया और फिर एक मेडिकल टीम ने अंतरिक्ष यात्रियों का चेकअप किया। सबसे पहले Axiom-4 मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन (Peggy Whitson) इस Spacecraft से बाहर आईं। इसके बाद मिशन पायलट यानी Second-In-Command शुभांशु शुक्ला बाहर आए। और फिर बाकी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को भी Spacecraft से बाहर निकाला गया। सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सहारा देकर Spacecraft से बाहर लाया गया। आप देखिए शुभांशु शुक्ला को भी 4 लोगों ने सहारा दिया, तब वो अपने पैरों पर खड़े हो पाए। 18 दिनों तक स्पेस स्टेशन पर रहने के बाद इन अंतरिक्ष यात्रियों को अभी पृथ्वी की Gravity और वातावरण का अभ्यस्त होने में थोड़ा वक्त लगेगा। अंतरिक्ष की माइक्रो-ग्रैविटी(Micro-Gravity) में रहने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर में कई बदलाव हो जाते हैं। अब इनका हेल्थ चेकअप करने के बाद हर एक अंतरिक्ष यात्री के लिए 7 दिनों का एक Rehabilitation यानी स्वास्थ्य सुधार करने का प्लान बनाया जाएगा। जो उन्हें धीरे-धीरे पृथ्वी के वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए तैयार करेगा।

2
100 views