
गीता सेवा अभियान के तहत QC मैनेजर को भेंट की गई श्रीमद्भगवद्गीता
विशाल धीमान बोले – “हर हाथ में गीता, यही मेरा संकल्प है”
श्रीमद्भगवद्गीता सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को Nexkem Pharmaceuticals Pvt. Ltd. में एक भावुक पल देखने को मिला, जब कंपनी के QC मैनेजर श्री संजय कंडवाल को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई।
यह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्य श्री विशाल धीमान — जिला सचिव, न्याय एवं अधिकार समिति, हरिद्वार एवं उपाध्यक्ष, मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण संगठन, भगवानपुर — द्वारा संपन्न हुआ।
गीता प्राप्त कर संजय कंडवाल जी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि,
*आज के युग में गीता जैसे दिव्य ग्रंथ का मार्गदर्शन सबसे ज़रूरी है। यह हमें हमारे कर्तव्य, संयम और धर्म का बोध कराता है।*
विशाल धीमान जी ने इस मौके पर कहा कि उनका उद्देश्य केवल गीता देना नहीं, बल्कि हर घर, हर व्यक्ति तक सनातन धर्म और श्रीकृष्ण के उपदेशों को पहुँचाना है।
उन्होंने कहा –
*हर हाथ में गीता हो, हर हृदय में श्रीकृष्ण का संदेश हो — यही मेरा संकल्प है*
उन्होंने आगे बताया कि उनका यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा और वे प्रत्येक संस्थान, कार्यालय और जनसंपर्क में गीता का वितरण करते रहेंगे।