logo

मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के जरिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकारों ने दिलाया वादों का स्मरण

*मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के जरिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकारों ने दिलाया वादों का स्मरण*

मध्यप्रदेश संवाद / शाहनवाज खान

उज्जैन। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुरैना महाधिवेशन में की गई छह सूत्रीय मांगों पर सरकार की निष्क्रियता को लेकर प्रदेशव्यापी पोस्टकार्ड अभियान चलाया। उज्जैन जिला इकाई द्वारा भी इस अभियान में भागीदारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड प्रेषित किए गए।

जिला महासचिव अश्विन चोपड़ा ने बताया कि यह अभियान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार 15 जुलाई को समस्त जिला व ब्लॉक इकाइयों द्वारा एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुरैना में 26 मार्च को आयोजित दो दिवसीय त्रिवार्षिक महाधिवेशन में मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहे थे। मंच से पत्रकारों की प्रमुख मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

*पत्रकारों की छह सूत्रीय प्रमुख मांगे:*

1. पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए।


2. ध्वस्त पत्रकार भवन (मालवीय नगर) पत्रकारों को पुनः दिया जाए।


3. श्रद्धानिधि योजना में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए और इसे जीवनपर्यंत लागू किया जाए।


4. हर जिले में पत्रकार भवन हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाए।


5. श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड को टोल टैक्स छूट हेतु मान्यता दी जाए।


6. उत्तरप्रदेश की तर्ज पर पत्रकारों के लिए निःशुल्क बीमा योजना लागू की जाए।


उज्जैन इकाई के प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अभियान में शासन एवं समन्वय समिति के सहसंयोजक राजेन्द्र पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष राजेश जोशी, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, राहुल मिश्रा, फराहन गौरी, दारा खान, शाहनवाज खान, अविनाश चतुर्वेदी, संदीप पांडे व अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

पत्रकारों ने चेताया कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघ को और बड़े स्तर पर संघर्ष के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

0
0 views