
जिला पंचायत सदस्यों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम महासमुंद मे कुमारी भास्कर जिला पंचायत सदस्य सम्मिलित हुई ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद, के निर्देशन में एवं उपसंचालक पंचायत के मार्गदर्शन में जिला पंचायत महासमुंद के सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय आधारभुत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को पंचायत राज व्यवस्था की गहन समझ, योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट निर्माण, स्थानीय विकास एवं तकनीकी पोर्टलों के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान करना है।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में संकाय सदस्य के द्वारा पंचायती राज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं संवैधानिक आधार को स्पष्ट किया गया, जिसमें 73 वां संविधान संशोधन, पंचायत राज अधिनियम 1993 तथा अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा अधिनियम की भूमिका पर चर्चा की गई। जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों की त्रिस्तरीय संरचना, ग्राम सभा की भूमिका, पंचायत बैठकों की प्रक्रिया तथा स्थायी समितियों की कार्यप्रणाली से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त पंचायतों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए सतत विकास लक्ष्य के आयोजन किया गया , जिसमें पंचायतों के माध्यम से लक्ष्यों की प्राप्ति की रणनीतियों पर विमर्श किया गया। इस दौरान केस स्टडी और समूह चर्चा जैसी सहभागी गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण को और अधिक व्यवहारिक बनाया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों को उनके उत्तरदायित्वों के प्रभावी निर्वहन हेतु सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।